काजोल और करण जौहर के रिश्तें अब नहीं रहें पहले की तरह: अजय देवगन

aj

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जोहर और अभिनेता अजय देवगन के बिगड़ते रिश्तों की आग में काजोल को भी झुलसना पड़ा हैं. अजय देवगन ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि अब  काजोल और करण जौहर के रिश्तों में अब पहले जैसी गर्माहट नहीं है.

अजय ने बताया, “मेरी उनके साथ दोस्ती नहीं है. यहां तक कि काजोल और उनके रिश्तों में भी पहले जैसी गर्माहट नहीं रही. यह निजी कारणों से हुआ, पेशेवर कारणों से नहीं. यह काफी तकलीफदेह है.” जब उनसे इसके कारणों के बारे में पूछा गया तो इसपर अजय ने कहा, “मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं.”

याद रहें कि अजय देवगन की ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं. इन दोनों की फिल्मों वजह से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भी खुलकर तकरार हो चुकी हैं.

गौरतलब रहें कि करण जोहर अपनी हर फिल्म में काजोल के बिना पूरी नहीं करते. करण ने कई बार कहा है कि काजोल उनके लिए लकी हैं.

विज्ञापन