आखिरी बार शादी करके खुश हैं कबीर बेदी, जानें क्या कहा

Kabir Bedi married and happy the last time, you said Learn

मुंबई।  प्रख्यात अभिनेता कबीर बेदी 70 साल की उम्र में अपनी करीबी दोस्त परवीन दुसांज के साथ शादी रचाकर खुश हैं और उनका यह भी कहना है कि यह उनकी आखिरी शादी है।

kabir-bedi5

कबीर ने अपने 70वें जन्मदिन पर 16 जनवरी को 42 साल की परवीन से शादी करने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। इससे पहले भी तीन बार शादी के बंधन में बंध चुके कबीर ने 15 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में अलीबाग में परवीन संग विवाह रचाया।

इससे पहले वह ओडिसी नृत्यांगना प्रोतिमा गौरी बेदी, ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुजेन हम्प्रेज और टीवी-रेडियो प्रस्तोता निकी बेदी के साथ भी वैवाहिक जीवन बिता चुके हैं। कबीर ने एक बयान में कहा कि आखिरी बार शादी करके खुश हूं। परवीन और मैं 10 सालों से साथ रह रहे हैं। इसलिए हमें शादी तो करनी ही थी।

साभार http://khabar.ibnlive.com/

विज्ञापन