दंगल गर्ल जायरा वसीम से छेड़छाड़ के मामले को साम्प्रदायिक रंग देने पर क्रिकेटर इरफान पठान भड़क उठे है. उन्होंने कहा कि लोग एक लड़की से छेड़छाड़ में धर्म और राष्ट्रीयता को घसीट रहे है. ऐसे लोगों की मानसिकता से आश्चर्यचकित हूं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक लड़की के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ होती हैं और लोग राष्ट्रीयता और धर्म के बारे में बातें करने में बिजी हैं। मैं लोगों की मानसिकता को देखकर आश्चर्यचकित हूं।
A girl was molested on an airline and the people are busy discussing nationality and religion.
It amazes me what our mindset is becoming— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 10, 2017
ध्यान रहे जायरा के साथ दिल्ली से मुंबई जाते वक्त विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में छेड़छाड़ की घटना हुई थी. इस सबंध में उन्होंने पूरी आपबीती इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव वीडियो से शेयर किया था.
हालांकि इस मामले में जायरा ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुंबई के सहर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को धारा 354 और POSCO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
https://twitter.com/prince_fero/status/939633081471852544