क्रिकेट में तड़का लगाने वाले आईपीएल के नौवें संस्करण का शुक्रवार को आगाज हुआ और इसकी ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारों ने पहुंचकर रंग जमाया। इन्ही सितारों के बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी अपनी पत्नी सफा बेग के साथ पहुंचे। इरफान सफा के साथ जिस अंदाज में यहां पहुंचे, उसने कईयों को चौंकाया। दरअसल, सफा बुरका पहनकर इरफान के साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं।
बता दें कि कुछ समय पहले इरफान ने अपनी सफा के साथ एक सेल्फी खींची थी जिसे उन्होंने शेयर भी किया था उस तस्वीर में भी सफा ने बुरका पहना हुआ था, जिसे लेकर इरफान का काफी मजाक भी उड़ाया गया था। इरफान और सफा ने इसी साल की शुरुआत में शादी की है। 21 साल की सफा मॉडल रह चुकी हैं। (khabar.ibnlive.com)