भारत के धावक मुहम्मद अनस ने सीना नोवेहो मेस्तानाद मेतुजी में 400 मीटर स्पर्धा में इतिहास रच दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले अनस ने 45.24 सेकेंड का समय निकालते हुए अपने ही पुराने रिकार्ड 45.31 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ दिया।
बता दें कि अनस इस साल गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 45.31 सेकेंड का समय निकालकर चौथे नंबर पर रहे थे। अनस ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अनस को ट्विटर पर बधाई दी है।
Congrats Mohd. ANAS @muhammedanasyah for breaking his own 400m #Indian record in #Czech Rep. New Record-45.24s,Previous Best-45.31s
Congrats coach Galina Bukharina for success of #HimaDas & #Anas! #AsianGames2018@Ra_THORe @IndiaSports @Media_SAI @NeelamKapur @Adille1 pic.twitter.com/wn5x0s3FpT— Athletics Federation of India (@afiindia) July 21, 2018
एएफआई ने लिखा, “मोहम्मद अनस को 400 मीटर में चेक गणराज्य में भारत का ही रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई। उन्होंने 45.24 सेकेंड का नया रिकार्ड बनाकर अपने ही पुराने 45.31 के रिकार्ड को तोड़ा है। कोच गेलिना बुखारिना को भी सफलता के लिए बधाई।”
Well done Mohd Anas @muhammedanasyah & Team India led by Olympic Medalist & Coach Ms Galina Bukharina,D. Coach Basant Singh & Physio’s,Masseur’s etc. Thnk U DG SAI @NeelamKapur & Gov of India @Ra_THORe for your support to AFI & clearing d team for training & competition in Europe
— Adille Sumariwalla OLY (@Adille1) July 21, 2018
Well done Mohd Anas @muhammedanasyah & Team India led by Olympic Medalist & Coach Ms Galina Bukharina,D. Coach Basant Singh & Physio’s,Masseur’s etc. Thnk U DG SAI @NeelamKapur & Gov of India @Ra_THORe for your support to AFI & clearing d team for training & competition in Europe
— Adille Sumariwalla OLY (@Adille1) July 21, 2018
इस प्रदर्शन के बाद अनस 400 मीटर में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे धावक बन गए थे। उनसे पहले मिल्खा सिंह और केएम बिनू ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था। अनस को सोशल मीडिया पर एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने भी बधाई दी।