मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान आने वालें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रहमान का ये कार्यक्रम अगले महीने 15 अगस्त को होगा जिसमे वह मशहूर गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देंगे. मशहूर गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी ‘सयुंक्त राष्ट्र’ में गाने वाली पहली भारतीय थीं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरूद्दीन ने कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र में जय हो गूंजेगा. ए आर रहमान भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
उन्होंने ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें रहमान और सुब्बुलक्ष्मी की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की तस्वीर पर सुपरइंपोज किया गया है.
Jai Ho to echo @UN ?
AR Rahman to perform @un in homage to MS Subbulakshmi on India's 70th Independence Day. pic.twitter.com/DuNaCsBLMQ— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) July 29, 2016