पहले सप्ताह में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान

सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई  ‘सुल्तान’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी हैं. सलमान की यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

‘सुल्तान’ ने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं. ‘सुल्तान’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सलमान की अब तक 3 फिल्में (किक, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान) 200 करोड़ क्लब में और एक फिल्म (बजरंगी भाईजान) 300 करोड़ क्लब में पहुंची है.

आदर्श ने एक और ट्वीट में लिखा कि फिल्म ‘सुल्तान’ ने इतिहास रचा है. पहली हिंदी फिल्म जिसने 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और फिल्म ‘धूम3’ को यह आंकड़ा छूने में 9 दिन का समय लगा था.

विज्ञापन