सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘सुल्तान’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी हैं. सलमान की यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
‘सुल्तान’ ने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं. ‘सुल्तान’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.
Salman Khan now has 3 films in ₹ 200 cr Club [#Kick, #PRDP, #Sultan] and 1 film in ₹ 300 cr Club [#BajrangiBhaijaan]. An ENVIABLE score!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2016
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सलमान की अब तक 3 फिल्में (किक, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान) 200 करोड़ क्लब में और एक फिल्म (बजरंगी भाईजान) 300 करोड़ क्लब में पहुंची है.
आदर्श ने एक और ट्वीट में लिखा कि फिल्म ‘सुल्तान’ ने इतिहास रचा है. पहली हिंदी फिल्म जिसने 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और फिल्म ‘धूम3’ को यह आंकड़ा छूने में 9 दिन का समय लगा था.
#Sultan creates HISTORY… First Hindi film to cross ₹ 200 cr nett in 7 days… #PK, #BajrangiBhaijaan and #Dhoom3 – all took 9 days.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2016