मुफ्फरनगर के बुढ़ाना में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रामलीला में रोल करने पर शिवसेना की तरफ से धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शर्मा और 19 अन्य के खिलाफ शत्रुता एवं सार्वजनिक वैमनस्य फैलाने का मामला दर्ज किया हैं.
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पैतृक गांव मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रामलीला में मारीच का किरदार निभा रहे थे. लेकिन शिवसेना की और से धमकी दी गई थी कि नवाजुद्दीन को रामलीला में काम नहीं करने देंगे. जिसके बाद सिद्दिकी गुरुवार को रामलीला से हट गए थे और फिर रामलीला रद्द कर दी गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने फिल्म अभिनेता का विरोध करने के लिए शिवसेना के जिला प्रमुख मुकेश शर्मा सहित 20 शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया.’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने फिल्म अभिनेता का विरोध करने के लिए शिवसेना के जिला प्रमुख मुकेश शर्मा सहित 20 शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया.’