मुंबई | ‘रुस्तम’ फिल्म में धमाल मचा चुकी इलियाना डीक्रुज आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचाये हुए है. उनका एक विडियो इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है. अपने जन्मदिन पर शूट किये गए इस विडियो को इलियाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इलियाना के फैन्स के लिए , उनके जन्मदिन पर , इससे बड़ा तोहफा कुछ और नही हो सकता.
दरअसल इलियाना ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट की. इस विडियो में इलियाना बिकनी पहने हुए पूल में नजर आ रही है. पानी के अन्दर अठखेलिया कर रही इलियाना की यह विडियो देखते ही देखते इन्टरनेट पर वायरल हो चुकी है. पानी में खेलती इलियाना , किसी जलपरी से कम नही लग रही है. इलियाना के बर्थडे पर, उनके फैन्स के लिए इससे अच्छा तोहफा कोई नही हो सकता.
मालूम हो इलियाना , मूलतः गोआ की रहने वाली है. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने तेलगु की कई हिट फिल्मो में काम किया है. साउथ मे इलियाना एक जाना पहचाना नाम है. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म, अनुराग बासु की ‘बर्फी’ थी. रणवीर कपूर अभिनीत इस फिल्म में इलियाना का काम सभी ने सराहा था.
‘बर्फी’ के बाद इलियाना ने कई और बॉलीवुड फिल्मो में काम किया, लेकिन उनको पहचान मिली अक्षय कुमार की फिल्म ‘रस्तम’ से. इस फिल्म में इलियाना के अलावा ईशा गुप्ता ने भी काम किया था. इस फिल्म के सुपर हिट होने का फायदा इलियाना को मिला और उनके फेन फोलोइंग की संख्या में काफी इजाफा हो गया.
आइये देखते है उस विडियो को