बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने दुसरे अभिनेताओ से प्रभावित होने के सवाल पर कहा कि अगर वह अपने ही समय के कलाकारों से खुद को प्रभावित होने देते है तो उनकी शोहरत और स्टार का दर्जा किसी काम का नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘इतना बड़ा स्टार बनने का क्या मतलब अगर मैं किसी और को फोलो करूं? या किसी और से खुद को कम्प्येर करूं. SRK ने कहा, आज बहुत लोग हैं जो कहते हैं वो शाहरुख बनना चाहते हैं. मैं शाहरुख खान हूं तो मुझे किसी और की तरह बनने की क्या जरूरत है?
शाहरुख ने कहा कि मुझे किसी बात का घमंड नहीं है और ना ही मैं कोई दिखावा करता हूं, इसलिए मुझे खुद के अलावा किसी और की तरफ देखने की जरूरत महसूस नहीं होती.
उन्होंने बताया, मै जब इस इंडस्ट्री में आया था, तब मैं कुछ भी नहीं था. बिना पैसे, बिना घर, बिना निश्चित भविष्य के, बिना मां-बाप के मैं यहां आया था, मुझे जो ठीक लगा मैं करता गया. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास खोने को कुछ नहीं था. अब मेरे पास सबकुछ है. इसे इस तरह से देखा जा सकता है कि आज मेरे पास खोने के लिए बहुत कुछ है.
उनसे जब सवाल किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री में में 25 साल से ज्यादा रहने के बाद दूसरों के कार्यों से बेफिक्र रहना कितना मुश्किल है तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसी कोई बात वह महसूस नहीं करते.