शूटिंग में घायल रितिक रोशन को डॉक्टरों ने दी चेतावनी

Hrithik Roshan injured shooting doctors warning

रितिक रोशन के अपनी आने वाली फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए एक एक्शन सीन करना भारी पड़ गया। वो खुद को चोटिल करा बैठे। रितिक अगले एक महीने तक काम नहीं कर सकेंगे।

hrithik-roshan-55b3b78e3ebf2_exlst

रितिक रोश इस समय पूरी तरह अपनी आने वाली फिल्म मोहनदजोदड़ो की शूटिंग में लगे हुए हैं। फिल्म को आशुतोष गोवारिकर निर्देशित कर रहे हैं। यह एक पीरियड फिल्म है। इसलिए रितिक नहीं चाहते कि फिल्म में कोई कमी रहे।

 

फिल्म के ज्यादातर स्टंट सीन भी रितिक खुद ही कर रहे हैं। ऐसा ही एक शॉट के दौरान वो जख्मी हो गए। उनकी टांग पर काफी चोट लगी है। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, डॉक्टर ने उनको एक महीने के बेड-रेस्ट के लिए कहा है।पिछले हफ्ते (10 जनवरी) को ही रितिक ने अपना 42 वां जन्मदिन मनाया है।
अपनी बर्थडे की पार्टी के बाद हाल ही में वो शूटिंग के लिए पहुंचे थे।मोहनजोदड़ो इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है।
साभार अमर उजाला
विज्ञापन