राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद का नाम देकर की गई मुस्लिम बुजुर्ग अफ्ज़रुल की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने हिंदुत्व को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, हिंदुत्व की गंदगी को छुपाने के लिए लव जिहाद, गौरक्षा आदि मुद्दों का सहारा लिया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तो ऐसा ही होता है…. लव जिहाद, गौरक्षा, सभी वजहों की आड़ में हिंदुत्व अपनी गंदगी का छिपाता है.” अनुराग ने ट्वीट में उस खबर को भी जोड़ा जिसमें हत्यारे शंभू रेगर के अवैध सबंधों के बारें में जानकारी दी गई.
So this is what happens.. love Jihad, Gau Raksha, every excuse hindutva offers is used to hide one'S own monstrosity https://t.co/5YeLQ5JVv0
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 25, 2017
अनुराग के इस ट्वीट पर एक्टर एजाज खान ने जवाब दिया है कि “बिलकुल सही कहा सर, ये हिंदू, हिंदुस्तान और हिंदुत्व के असली दुश्मन हैं. अब आप अपनी रक्षा करें क्योंकि ये आपको ट्रोल करेंगे। राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी दिखाने के लिए आपका सम्मान.”
So true sir these people r real enemy’s of Hindu and Hidustaan and Hindutva now b careful they will troll u ☝️respect for showing responsibility towards nation love u guru
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) December 25, 2017
ध्यान रहे शंभू रेगर नाम के हिंदूवादी युवक ने लव जिहाद का हवाला देकर मुस्लिम युवक अफ्ज़रुल की धोखे से हत्या की थी. हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि मामला लव जिहाद का नहीं बल्कि उसकी अय्याशी का था, उसने अपने अवैध सबंधो को छिपाने के लिए ये घिनोना काम अंजाम दिया था.