बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल की तयरियन पूरी हो चूँकि हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान रेसलर महावीर फोगट के किरदार को पेश करते नज़र आएंगे. खबरों से पता चला है कि अगर फिल्म में आमिर खान का किरदार सटीक बैठा तो उनकी अगली फिल्म में उनको एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के किरदार में नज़र आएंगे.
फिलहाल इस वक़्त आमिर खान फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी मसरूफ हैं. बताया गया “अगली फिल्म में आमिर खान भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार अदा करेंगे”. शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. जो भारत और रूस के अंतरिक्ष यात्रा का हिस्सा बने थे.
राकेश शर्मा ने स्पेस में जाकर इतिहास लिख दल साथ ही एक ऐसा जवाब दिया कि देश कि प्रधानंत्री के साथ पूरे देश के लोगो का भी दिल जीत लिया. जब मास्को के अधिकारीयों सहित भारत की प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने टेलिविशन कांफ्रेंस के ज़रिये शर्मा से पूछा कि भारत स्पेस से कैसा लगता है तो शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि “सारे जहाँ से अच्छ हिन्दुस्तान हमारा”.
Web-Title: He could play the Character of Rakesh Sharma
Key-Words: Rakesh Sharma, Amir khan, Astronauts, next movie,dangal