भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बार विवादित बयान देकर हलचल मचा दी है. हसीन जहां ने दावा किया कि उनके साथ भी कठुआ रेप जैसा हादसा हुआ.
बता दें कि जम्मू के कठुआ के रासना गाँव में आठ साल की बच्ची से आठ दिनों तक एक मंदिर में कई बार रेप किया गया और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के विरोध में निकाली गई रैली में शामिल हुई हसीन जहां ने उपरोक्त बात कही.
हसीन जहां ने कहा,’मेरा भी केस इसी के जैसा है, लेकिन मैं जिंदा हूं, इस मामले में पीड़िता के साथ जो हुआ, उससे मुझे भी गुजरना पड़ा, उन्होंने मेरे साथ रेप की योजना बनाई थी, इसके बाद वे मुझे मारकर बॉडी को एक जंगल में फेंक देना चाहते थे. दो महीने गुजर चुके हैं मैं इसके खिलाफ अकेले लड़ रही हूं.’
हसीन के इस बयान पर शमी और उनके परिवार में से किसी की भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और अवैध संबंध का आरोप लगाया हुआ है.
Shami’s Wife Takes To Kolkata Street, Says Case Similar To Kathua
Rape Case@MdShami11 #HaseenJahan @MamataOfficial @KolkataPolice @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @rajnathsingh #sexualviolence #Kathua #Rape #Justice #domesticabuse https://t.co/eBljKklFjI— nnis (@nnis_sports) April 23, 2018
इस मामले में कोलकाता पुलिस शमी से पूछताछ भी कर चुकी है. शमी आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मैच खेल रहे है.