गायक हंसराज हंस ने दी दरगाह में हाजिरी

hans-raj-hans-at-sufi-saint-khwaja-moinuddin-chishty-shrine-in-ajmer

hans-raj-hans-at-sufi-saint-khwaja-moinuddin-chishty-shrine-in-ajmer

अजमेर – गायक हंसराज हंस ने रविवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने मजार शरीफ पर मखमली चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी। पत्रकारों से बातचीत में हंस ने कहा कि गरीब नवाज की दरगाह में वास्तव में सुकून मिलता है।

इस दौरान हंस ने अपने नए एलबम की कामयाबी की दुआ मांगी। उन्हें खादिम सैयद नजर हुसैन चिश्ती ने जियारत कराई और तबर्रुक भेंट किया।  हंस ने कहा कि वे काफी वक्त से ख्वाजा साहब पर एलबम बनाने का विचार कर रहे थे। ख्वाजा साहब के आशीर्वाद से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। इसमें नामचीन लेखक निदा फाजली और अजमेर के सुरेंद्र चतुर्वेदी के कलाम शामिल होंगे। संगीत अमीर हल्दीपुर देंगे।

इस्लाम क़ुबूल करने के बाद से हंस राज हंस काफी इस्लामिक स्थलों का भ्रमण कर चुके है, जिसमे मदीना शरीफ ,अजमेर शरीफ तथा पाकिस्तान की कई दरगाह शामिल है

पढ़े कौन कौन सी सेलेब्रिटी ने इस्लाम अपनाया 

विज्ञापन