अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। बता दें भारतीय इतिहास के स्वर्णिम इतिहास की कहानी बयां करने वाली फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
पहले ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी गोल्ड अब सऊदी अरब के दर्शकों के बीच पहुंचने वाली है। अक्षय ने गुरुवार रात ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होने लिखा कि ”साझा करके खुश हूं कि ‘गोल्ड’ आज से सऊदी अरब के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, जोकि यहां रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है।”
The story of India’s first Gold medal victory for the first time in the Kingdom of Saudi Arabia. Happy to share, #Gold is the first ever Bollywood movie to release in the Kingdom Of Saudi Arabia, in cinemas from today! @excelmovies @ZeeStudiosInt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 30, 2018
उल्लेखनीय है कि खाड़ी देशों के थिएटर में रजनीकांत की ‘काला’ के बाद रीमा काग्ती निर्देशित फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है। 1948 के लंदन ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम की जीत पर ‘गोल्ड’ फिल्म आधारित है।
भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक से प्रेरित फिल्म ‘गोल्ड’ तपन दास की यात्रा के माध्यम से भारतीय हॉकी के स्वर्ण युग को दर्शाती है। फिल्म में मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर, सनी कौशल, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।