मंगलवार 6 मार्च को श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया. उनका यह बर्थडे मॉम श्रीदेवी की मौत के महज़ 10 दिन बाद आया. जाह्नवी के बर्थडे पर पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी की कमी महसूस नहीं होने दी.
जाह्नवी को खुश करने के लिए बोनी ने घर में ही केक मंगाया. जाह्नवी के बर्थडे में पापा बोनी के साथ-साथ बहन ख़ुशी, अंशुला और कजिंस सोनम, रिया, शनाया और जहान कपूर के साथ केक काटकर बर्थडे का जश्न मनाया.
आपको बता दें कि, सोमवार को दिन में जाह्नवी कपूर ने मुंबई स्थित एक ओल्डऐज होम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपना बर्थडे मनाया. इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही थीं.
आपको बता दें कि, मां श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी का यह पहला बर्थडे रहा.
विज्ञापन