बॉलीवुड सहित विदेशी कलाकारों ने दी रमजान की मुबारकबाद

ramadan kareem 2018 images

देश में रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर फिल्म जगत की हस्तियों ने भी रमजान की मुबारकबाद दी है. साथ ही अपने प्रशंसकों के लिए ढेर सारी खुशियों व शांति की कामना की है.

बॉलीवुड स्टार अभिताभ बच्चन और ऋषि कपूर सहित न केवल बॉलीवुड एक्टर बल्कि विदेशी कलाकारों ने भी रमजान की बधाई दी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “रमजान मुबारक..सुख व शांति की कामना करता हूं.”

ऋषि कपूर ने लिखा : “रमजान मुबारक”

अदनान सामी ने लिखा, “ढेर सारे प्यार के साथ सभी को रमजान मुबारक.”

इमरान हाशमी ने लिखा, “सभी को रमजान मुबारक.

हुमा कुरैशी ने लिखा : “रमजान मुबारक. सभी को प्यार.”

एकता कपूर ने लिखा, ” रमजान करीम!”

रवीना टंडन : “रमजान करीम! सुख, प्यार व शांति हमेशा बनी रहे.”

माहिरा खान : “अभी घर पर भोजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है .सभी को रमजान मुबारक. इस महीने का आशीर्वाद हम पर बरसे.”

मनोज बाजपेयी : “रमजान मुबारक.”

गौहर खान : “रमजान करीम..कृपया मुझे व मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखिए, जैसा कि मैं सभी के लिए शांति, प्रेम, क्षमा व समृद्धि की कामना करती हूं.”

विज्ञापन