पाकिस्तानी ऐड में नजर आ रही हैं सोनम

इस एड में सोनम और फवाद की जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आ रही है। इससे पहले ‘खूबसूरत’ फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। इस एड में सोनम ने सिंड्रेला का किरदार निभाया है जबकि फवाद खान प्रिंस बने हैं।

फवाद ने सोनम कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ से ही बॉलीवुड में कदम रखा था। इन दिनों फवाद ‘कपूर एंड संस’ के प्रमोशन में लगे हैं जबकि सोनम की ‘नीरजा’ हाल ही में रिलीज हुई है। (eenaduindia)

विज्ञापन