बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि करप्शन इस कदर कुछ लोगों के नस नस में घुस गया है कि डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए भी 500 रूपये देने पड़ते हैं.
उन्होंने नोटबंदी के फैसले को सही बताते हुए कहा कि “थोड़े दिनों की तकलीफ ज़रूर है लेकिन इसके बाद एक नए भारत का उदय होगा. उन्होंने इस फैसले को देश के लिए सकरात्मक बदलाव बताया हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इस समय देश में भष्टाचार चरम सीमा पर है. समय ऐसा है कि किसी के मरने के बाद अगर आप डेथ सर्टिफिकेट लेने जाएं तो सर्टिफिकेट बनाने वाला साफ़ साफ़ 500 रूपये मांग लेगा.
सुनील शेट्टी के मुताबिक मुझे लगता है देश में इन दिनों जो नोटबंदी की वजह से परेशानी हो रही है वो जल्दी से खत्म हो जायेगी. ज़ाहिर सी बात है सरकार के द्वारा किया गया ये प्रयास आनेवाले दिनों में बहुत सकरात्मक बदलाव लाएगा. लेकिन अब 15 दिन बीत चुके हैं तो लोगों की परेशानी ख़त्म तो होनी चाहिए.