काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए आरोपी एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेन्द्रे बुधवार जोधपुर पहुंचे. इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट के बाहर का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बुधवार को जैसे ही वो जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे पत्रकारों ने सवालों की बौछार के साथ उनकी कार को घेर लिया. जिसके बाद सैफ ने अपने ड्राइवर से गुस्साते हुए कहा,शीशा ऊपर करो और रिवर्स कर लो वरना पड़ेगी एक.सैफ की ये बात कैमरे में कैद हो गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि सैफ अली खान ड्राइवर से कह रहें है कि शीशा नीचे करो और रिवर्स लो वरना पड़ेगी एक.
#WATCH: Actor Saif Ali Khan outside Jodhpur Airport says 'sheehsa upar karo aur reverse kar lo warna padegi ek' to his driver when he was being asked questions by reporters. Jodhpur Court will deliver verdict in blackbuck poaching case tomorrow. pic.twitter.com/n6AYIcHgY8
— ANI (@ANI) April 4, 2018
गुरुवार को जोधपुर शहर से सटे कांकाणी गांव की सरहद में बीस साल पहले दो काले हिरण का शिकार करने के मामले में जोधपुर कोर्ट का फैसला आने वाला है. जल्द ही सलमान अपने वकीलों और नजदीकी रिश्तेदारों के साथ विशेष विमान से शाम तक जोधपुर पहुंचेंगे.
बता दें कि सैफ जल्द ही फिल्म ‘बाजार’ में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का ट्रेलर और टीजर वीडियो अब तक रिलीज नहीं किया गया है.