ट्रोल करने पर भड़की मंदिरा बेदी – ‘भारतीय मर्दों को बताया डरपोक’

mandi

मुंबई। अभिनेत्री मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर बहुत ही ज्यादा भड़की हुई है. उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार भारतीय मर्दों को डरपोक तक कह डाला.

मंदिरा का मानना है कि जो मर्द सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रोल करते हैं वो सब डरपोक होते हैं. ‘MTV Troll Police’ में शामिल हुई मंदिरा ने कहा, ‘‘मेरे आसपास मुझ पर राय बनाने वाले पुरुषों के पर्याप्त मामले हैं, लेकिन यह काफी हद तक आमने-सामने था, इसलिए मुझे वापसी का मौका मिला.’’

मंदिरा ने कहा, ‘कई मामलों में लोगों ने मुझे जज किया. हालांकि तब बात आमने सामने की थी तो मैंने उन्हें उसी समय जवाब दे दिया. अब सोशल मीडिया की वजह से चीजें बदल गई हैं. बीते वक्त मुझे अहसास हुआ कि आदमी डरपोक होते हैं. कुछ महिलाएं मुझे अपनी प्रेरणा समझती है तो कुछ बॉडी को लेकर भद्दे कमेंट्स करते हैं.’

Image result for mandira

मंदिरा ने कहा – ‘सोशल मीडिया पर जब लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मैं अक्सर नजरअंदाज कर देती हूं. खासतौर पर उस भाषा को जिसे वह इस्तेमाल करते हैं. उनकी भाषा इतना बता देती है कि परवरिश किस माहौल में हुई है. उनकी सोच यह दर्शाती है कि महिलाओं को चार दीवार के अंदर ही रहना चाहिए.’

बता दें कि मंदिरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बॉल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं और इसकी वजह से उन्हें कई लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है.

विज्ञापन