बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है. ध्यान रहे दीया वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की भी ब्रांड एंबेसडर हैं.
सयुंक्त राष्ट्र की और से जारी बयान के अनुसार, दीया इस नई भूमिका के साथ पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और उनके समाधान के लिए जारी अपने काम को और अधिक प्रभावी बनाएंगी.
इस सबंध में दीया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पर्यावरण की रक्षा के लिए और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मैं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के साथ काम करने के इस अवसर को लेकर सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं.”
I am deeply humbled and motivated to serve nature in my new role as UN Environment Goodwill Ambassador for India. Committed to protect, secure and strengthen the rich treasures that nature provides us all! https://t.co/C4ECs2AGn8 @UNEP @UNinIndia @ErikSolheim
— Dia Mirza (@deespeak) November 30, 2017
इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ने शबाना आज़मी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा, पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सद्भावना राजदूत नियुक्त किए जाने के लिए बधाई. वे तुम से बेहतर किसी को नहीं चुन सकते. तुम पर गर्व है.
Congratulations @deespeak for being appointed UN Goodwill Ambassador on Environment. They couldnt have chosen better. So proud of you pic.twitter.com/3ZQnAqcGZD
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 30, 2017