‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में लीड रोल निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककर ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. हाल ही में उन्होंने अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी की है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ककर ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. साथ ही उन्होंने अपना नया नाम फैजा रख लिया. हाल ही में उनकी शादी के कार्ड पर भी फैजा ही लिखा गया.
गुरुवार को यूपी के मौदाहा गांव में दोनों की शादी हुई. बताया जाता है कि शोएब इब्राहिम का ये पैतृक घर है. इस दौरान दीपिका अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान ब्लैक कुर्ता और फ्लॉरल दुपट्टे में नजर आईं.
विज्ञापन