मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिहाइड्रेशन के चलते 94-वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. अस्पताल के अनुसार उनकी हालत स्थिर है.
दिलीप कुमार के के करीबी रिश्तेदार रेहान ने कहा कि उन्हें डिहाइड्रेशन और यूरीन इन्फेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था, वो आईसीयू में नहीं हैं और अस्पताल के सामान्य कमरे में हैं. दिलीप कुमार अब ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
दिलीप कुमार की भतीजी और एक्ट्रेस सायशा की मां शाहीन ने भी ट्वीट कर उनकी तबीयत की जानकारी दी. दिलीप कुमार को पिछले साल दिसंबर में भी बुखार और पैरों में सूजन के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Yusuf uncle is at Lilavati hospital Mumbai he will be well soon.Thank you for all the care and wishes.#DilipKumar pic.twitter.com/5hzUZGGdkU
— Shaheen (@ShhaheenAhmeed) August 2, 2017
दिलीप कुमार का असल नाम मोहम्मद युसुफ खान है. मधुमती’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आज़म’, ‘गंगा जुमना’, ‘राम और श्याम’, ‘कर्मा’ जैसी हिट फिल्म देने वाले दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे. उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से और 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था.