प्रिया प्रकाश के गाने पर प्रतिबंध की मांग, इस्लाम धर्म के अपमान का आरोप

pri

pri

सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बनी प्रिया प्रकाश वारियर की वायरल गाने पर देश के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे है. मुंबई स्थित सुन्नी सूफी संगठन रजा एकेडमी ने मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ को बैन करने की मांग की है.

चिठ्टी में कहा गया है कि सेंसर चीफ फिल्म के गाने को तत्काल बैन कर दिया जाए और देश में शांति बनाए रखने के लिए इस तरह के वीडियो जैसी अन्य गतिविधियों को भी जल्द से जल्द रोक उन पर पाबंदी लगाई जाए. इससे पहले इस गाने को लेकर हैदरबाद में भी पुलिस शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.

शिकायत में कहा गया कि गाने में पैगम्बर मोहम्मद (सल्ल.) की पत्नी का जिक्र जिस तरह किया गया है, वो आपत्तिजनक है. शिकायतकर्ता जहीर अली खान ने कहा कि ‘गाने की लेरिक्स से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा, इस गाने को मूवी से हटाया जाए या फिर शब्दों को बदला जाए. हमें एक्टर्स को लेकर कोई शिकायत नहीं है.’

हालांकि इस मामले में निर्देशक ओमर लुलू ने कहा है कि ‘इस गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. ये मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है और इस गाने में पैगम्बर मोहम्मद (सल्ल.) के बारे में कुछ भी गलत नहीं है.’

विज्ञापन