फिल्म पद्मावती को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मिल रही धमकियों के चलते पूरा बॉलीवुड परेशान है. ऐसे में मशहूर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने केंद्र की मोदी सरकार को लेते हुए ऐसी धमकियों पर चुटकी ली है.
उन्होंने हरियाणा के भाजपा नेता की और से दीपिका के सिर काटने पर 10 करोड़ की इनाम की घोषणा पर तंज भरे अंदाज में सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस पर भी जीएसटी लगेगा. ध्यान रहे हाल ही में मोदी सरकार ने पुरे देश में एक प्रक्रिया के तहत वस्तु और सेवा कर (GST) लागू किया है.
ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा, देश ये जानना चाहता है कि इन 10 करोड़ रुपए पर भी जीएसटी लगा है क्या.’ अब तक ट्विंकल के इस ट्वीट को दस हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है और यूजर्स ने इस पर खूब मजाक भी बनाया है.
The nation wants to know-Is this 10 cr beheading fee inclusive of GST? https://t.co/sSlKJKmlYt
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) November 19, 2017
ध्यान रहे हरियाणा बीजेपी चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज पाल अम्मू ने एक वीडियो जारी कर दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काटने के लिए 10 करोड़ रुपए के ईनाम की घोषणा की थी. साथ ही रणवीर सिंह को चेतवानी देते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि, अगर तुने अपने शब्द वापस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़ के तेरे हाथों में दे देंगे.
#WATCH:Haryana BJP Chief Media Coordinator SP Amu says will quit BJP if needed,asks PM to exercise his powers to strike down film #Padmavati pic.twitter.com/h2x76mdAKb
— ANI (@ANI) November 19, 2017