यूरोप में दीपिका की ड्रेस का जमकर उड़ा मजाक, विदेशी मीडिया ने बताया ‘बॉलिवुड ब्लंडर’

517133-deepika-padukone-mtv-emas-2016-afp

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफ़र करने वाली दीपिका पादुकोण को विदेशी मीडिया में अपनी ड्रेस के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं.

दरअसल दीपिका एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड 2016 के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरने के लिए पहुंची थी. इस दौरानदीपिका पादुकोण गहरे हरे रंग की ड्रेस में समारोह में पहुंचीं थी. इस ड्रेस को लेकर ब्रिटिश टैब्लॉएड डेली मेल ने आउटफिट को सबसे बुरे पोशाकों में शामिल करते हुए इसे बॉलीवुड ब्लंडर करार दिया है.

वहीँ ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट में दीपिका को शो में सबसे खराब ड्रेस पहन कर आने वाली हस्तियों में शुमार किया गया है और उन्हें ‘बॉलिवुड ब्लंडर’ कहा गया.

डेली मेल ने इस बारे में लिखा, ‘भारतीय अभिनेत्री इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन उनकी गहरे झील सी हरी ब्रालेट और स्कर्ट का बैलेंस उनकी सुंदरता को निखारने में बिल्कुल सफल नहीं रहा.’

विज्ञापन