कॉमेडी नाइट विद कपिल बंद होने से लोग हुए निराश

Comedy Nights With Kapil people were disappointed by the closure

मुम्बई, कलर्स चैनल का लोकप्रिय मनोरंजन शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ के बंद होने की खबरों से बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे निराश हैं। ऐसी खबर है कि यह शो 17 जनवरी से चैनल पर नहीं दिखाया जाएगा।

comedy night

दरअसल, इस शो में बॉलीवुड के सितारे अक्सर अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए आते हैं। इससे शो को तो लोकप्रियता  मिलती ही है,  बॉलीवुड सितारों को अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म भी मिल जाता है।

अभिनेता शाहरुख खान ने शो बंद होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कपिल एक प्रतिभावान अभिनेता है। कपिल शर्मा ने अपनी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में बहुत उम्दा काम किया है। उन्होंने कहा कि कपिल एक बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वहीं फरहान अख्तर ने कहा कि कपिल शर्मा बहुत प्रतिभाशाली हैं और उन्हें विश्वास नही हो रहा है कि यह शो बंद होने जा रहा है।

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉमेडी नाइट विद कपिल को अद्भुत शो बताया। उन्होंने कहा कि कॉमेडी करना बेहद मुश्किल काम होता है। सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कपिल वापस आएंगे।

साभार http://www.livehindustan.com/

विज्ञापन