सुनील ग्रोवर के साथ मारपीट करने के बाद अब उनकी टीम के सदस्यों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया हैं. जिसके बाद सोमवार को ‘द कपिल शर्मा शो’ की ‘नाम शबाना’ की टीम के साथ होने वाली शूटिंगभी रद्द हो गई. ये शूटिंग सुनील और चंदन के द्वारा कपिल के साथ शूटिंग करने से साफ इनकार करने के बाद हुई हैं.
सोनी टीवी की ओर से सिद्धू को कपिल, सुनील और चंदन के बीच सुलह कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन उनकी मेहनत भी रंग नहीं लाइ. चंदन और सुनील ने सिद्धू से फोन पर बात की और कपिल के साथ शूटिंग करने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिद्धू को कहा, “पाजी, दिल्ली आकर आपसे पर्सनली मिल लेंगे.”
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
वहीँ सुनील ग्रोवर ने कपिल की माफ़ी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि खुद को ‘गॉड’ न मानें. इंसान को इंसान समझें! उन्होंने कहा, “कपिल आप, अपने आप को भगवान न समझें. आप जितना प्यार जानवरों से करते हैं उतना इंसानों से भी कर लिजिए. हो सकता है कोई आप की तरह प्रतिभावान न हो, आप की तरह कामयाब न हो, पर आप को सबका सम्मान करना चाहिए.