मुंबई,हाईकोर्ट ने अभिनेता तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी अभिनीत फिल्म क्या कूल हैं हम-3 को 203 वेबसाइटों पर दिखाने पर रोक लगा दी है।
न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने यह निर्देश फिल्म निर्माता कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर की याचिका पर दिया है। अदालत ने कहा कि याची कंपनी कॉपीराइट अधिनियम का संरक्षण पाने का हकदार है।
इतना ही नहीं अदालत ने प्रतिवादी बनाई गई करीब तीन सौ वेबसाइट, केबल ऑपरेटर इत्यादि को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।
बालाजी मोशन पिक्चर्स के अधिवक्ता ने तर्क रखा कि फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होनी है।उन्होंने कहा किर वेबसाइट व स्थानीय केबल ऑपरेटर फिल्म को बिना लाइसेंस अपलोड, डाउनलोड कर दिखाते हैं, यह कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है। मामले की अगली सुनवाई 5 मई तय की है।
साभार अमर उजाला
Loading...
विज्ञापन