बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है।
रणबीर कपूर का ये बयान मशहूर कोरियॉग्राफ़र सरोज खान के उस बयान के बाद सामने आया है. जिसमे उन्होंने कहा था कि ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में अगर रेप या कास्टिंग काउच होता है तो रोटी भी मिलती है. जिसके साथ गलत हुआ है उसे छोड़ नहीं दिया जाता, बल्कि उसे काम भी दिया जाता है.
सरोज खान के दूसरे बयान में कहा कि ये सब लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो. तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती हो तो तुम नहीं आओगी…
Yeh ladki ke upar hai ki tum kya karna chahti ho. Tum uske haath mein nahi aana chahti ho toh nahi aaogi. Tumhare paas art hai toh tum kyun bechoge apne aap ko? Film industry ko kuch mat kehna, woh humaara mai-baap hai: Saroj Khan on Casting Couch. pic.twitter.com/kYpPAPWMtB
— ANI (@ANI) April 24, 2018
इस बारें में रणबीर ने मंगलवार को कहा, “मैंने कभी भी इसका (कास्टिंग काउच) सामना नहीं किया है. अगर यह फिल्म उद्योग में मौजूद है, तो यह बिल्कुल गलत बात है.”