बॉलीवुड बुरे लोगों से भरा पड़ा, हर कोई मेरे साथ सोना चाहता था: हेमा सरदेसाई

hema1

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की ख़बरें आमतौर पर सुनने को मिलती ही रहती हैं लेकिन जानी-मानी सिंगर हेमा सरदेसाई ने अपने स्ट्रगल के दौर के कास्टिंग काउच को लेकर जो राज़ खोले हैं. वह बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया की हैवानियत को सबके सामने बेनकाब करते हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, बॉलीवुड इंडस्ट्री बुरे लोगों से भरी पड़ी है. मुझे यहां कोई भी भला इंसान नजर नहीं आता. हेमा ने कहा कि मैं जिस भी स्टूडियो में गाना गाने के लिए गई लोगों ने मुझे गंदी नजर से ही देखा.

हेमा ने आगे कहा कि उन्होंने तो यहां तक कुछ लोग तो वहां ऐसे भी मिले जो रात को मेरे साथ सोना चाहते थे. लेकिन मैं डिप्रेस नहीं हुई, क्योंकि मैंने हमेशा से म्यूजिक की पूजा की है और कभी इसकी बेइज्जती नहीं होने दूंगी. आज तक मेरे म्यूजिक में भगवान का वास है.

करीब 60 फिल्मों में सिंगिंग कर चुकी हैं और मनीषा कोइराला, करिश्मा कपूर से प्रिटी जिंटा और करीना कपूर तक के गानों को आवाज दे चुकी हैं. हेमा इकलौती सिंगर हैं, जिन्हें 1989 में जर्मनी में हुए इंटरनेशनल पॉप सॉन्ग फेस्टिव में ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड मिला था.

विज्ञापन