जम्मू के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ मंदिर में हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में अनुष्का शर्मा ने अपने विचार रखे. उन्होंने हाल ही में POSCO में हुए संशोधन को अपना समर्थन दिया है.
अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि 12 साल की बच्चियों से रेप करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का ऑर्डिनेंस लाया गया है. मैं मासूम बच्चियों की जिंदगी बर्बाद करने वालों के खिलाफ ऐसी सजा की 1 हजार फीसदी समर्थक हूं. इस तरह का क्राइम सबसे जघन्य अपराध है.’
अनुष्का के मुताबिक, ‘हर किसी की तरह मैं भी कठुआ कांड से दुखी और उदास थी. आज भी जब उस मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बारे में सोचती हूं तो बुरी तरह दुखी हो जाती हूं. मैं चाहती हूं कि इस तरह के अपराध करने वालों को कठोर सजा दी जाए.’
इस मौके पर उन्होंने संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू की भी बात की और बताया कि उन्होंने ने भी इस फिल्म में छोटा सा रोल किया है और बाकी लोगों की तरह वो भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
I am in absolute support of it. Child rape is the worst thing a human being can do. Strictest & the harshest punishment possible should be given to such people: Anushka Sharma on the ordinance to amend POCSO Act pic.twitter.com/EwmErD5AzQ
— ANI (@ANI) April 24, 2018
बता दें कि 21 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट ने ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस’ यानी पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी दी थी. इसके बाद रविवार (22 अप्रैल) को रामनाथ कोविंद द्वारा भी इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई.