बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने फिर उड़ाया करवा चौथ का मजाक

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक बार फिर से हिन्दू धर्म में पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवा-चौथ के व्रत का मजाक बनाया है.

उन्होंने एक वैज्ञानिक रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले स्तनधारी व्हेल का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने पाया है कि लंबी जिंदगी के लिए स्लो मेटाबॉलिज्म की जरूरत है ना कि उपवास करने वाली बीवियों की.’

कुछ दिनों पहले उन्होंने करवा-चौथ के व्रत को महज एक दिखावा करार दिया था और कहा था कि महिलाओं का अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा-चौथ का व्रत रखना सिर्फ एक दिखावा है. किसी और के भूखे रहने से किसी की उम्र पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

उन्होंने कहा था, मेरे खास दोस्त करन जौहर ने इसे अपनी फिल्मों में अमर बना दिया है. लेकिन मुझे नहीं लगता 33 करोड़ देवी-देवता सच में इसे सुन रहे हैं. इसलिए महिलाओं से मेरा कहना है कि व्रत रखने से कोई फायदा नहीं होता.’

विज्ञापन