चिंकारा मामले में सलमान की बड़ी मुसीबत, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जल्द होगी सुनवाई

salm

राजस्थान की जोधपुर हाईकोर्ट बेंच के द्वारा चिंकारा शिकार मामले में बरी किए जाने के बाद सलमान खान की फिर से इस मामले को लेकर मुसीबत बड़ती नजर आ रही हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की ओर से दायर याचिका को स्वीकार कर लिया हैं.

जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस आर भानुमति की बेंच ने सलमान को नोटिस जारी कर कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई की जायेगी.  ‘राजस्थान सरकार ने शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका दायर कर कहा कि हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसलों को निरस्त कर अपनी पुनरीक्षण शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है.

गौरतलब रहें कि सलमान पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो चिंकारा हिरणों के शिकार का आरोप है. इनमें से एक चिंकारा का शिकार 26 सितंबर, 1998 को जोधपुर के बाहरी इलाके भवाड में और दूसरे का 28 सितंबर, 1998 को घोड़ा फार्म में किया गया था. उस समय राजस्थान में सलमान की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’की शूटिंग चल रही थी.

निचली अदालत ने इन दोनों मामले में सलमान को अलग-अलग एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी. जिसे जोधपुर हाई कोर्ट ने समाप्त कर दिया था.

विज्ञापन