पॉपुलर शो ‘बिग बॉस-11’ को विजेता के रूप में ‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे को चुना गया है. रविवार शाम लोनावला में हुए ग्रैंड फ़िनाले में उन्होंने हिना ख़ान को हराकर यह ख़िताब जीता.
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 11’ की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. शो की शुरुआत में 14 कंटेस्टेंटस और 4 पड़ोसियों समेत कुल 18 लोगों को बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई थी.
बिग बॉस के घर पर शिल्पा शिंदे ने 105 दिन बिताए. इस दौरान शिल्पा की टक्कर हिना खान के साथ थी. विकास गुप्ता टॉप 3 तक आने के बाद घर से बाहर हो गए थे.
‘भाबी जी घर पर हैं’ से अंगूरी भाबी के रूप में घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाने वाली शिल्पा को ट्रॉफी के साथ 50 लाख का नकद इनाम भी मिलना था, जो घटकर 44 लाख हो गया. क्योंकि विजेता राशि में से 6 लाख लेकर विकास गुप्ता एक टास्क के तहत बाहर हुए.
घर से बाहर आने के बाद शिल्पा ने अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि वह ‘बिग बॉस’ में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन वह चैनल को धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने उन्हें इतना कनवेंस किया और इस शो में आने के लिए राजी कर लिया.