उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश में ऐसे हालात पैदा हो गया है जैसे किसी युद्ध के समय देश का माहौल होता है. चारों तरफ मोदी सरकार से पाकिस्तान को सबक सीखाने की बात की जा रही है. सोशल मीडिया हो या मेन स्ट्रीम मीडिया हर जगह भारतीय सेना और शहादत की चर्चाएँ. ऐसे में युद्ध करना कितना सही होगा कितना गलत इसका फैसला देश के ज़िम्मेदारान लोग लेंगे लेकिन आइये हम आपको लेकर चलते है फ़िल्मी दुनिया में जहाँ काफी दफ़ा पाकिस्तान को पटखनी दे चुके है.
नीचे वो डायलॉग दिए जा रहे है जो देश के लोगो में जोश भर देते है
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें…। फिल्म बॉर्डर
शायद तुम नहीं जानते, ये धरती शेर भी पैदा करती है…। – फिल्म: बॉर्डर
बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात करते हो…? – फिल्म: गदर
बॉर्डर पे मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है…। – फिल्म: शौर्य