ऋतिक रोशन अभिनीत ‘मोहनजोदड़ो’ आगामी 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपने सैटेलाइट, संगीत और अन्य अधिकारों के जरिए 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुली हैं.
फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “वह अपने निवेश के काफी बड़े हिस्से की कमाई कर चुके हैं.” बता दे की, प्रचार और विज्ञापन लागत मिलाकर फिल्म का कुल खर्च 115 करोड़ रुपये रहा है. निर्माता बेहद खुश हैं कि वे पहले ही सैटेलाइट अधिकार बेचकर 45 करोड़ रुपये और संगीत और अन्य अधिकार बेचकर 15 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.
ऋतिक भी इसे लेकर बेहद खुश हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं खुश हूं कि फिल्म अपने निवेश के काफी बड़े हिस्से की कमाई कर चुकी है और अब थियेटरों की कमाई से हमें केवल बाकी कमाई करने की ही जरूरत है.” फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की जाएगी. फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं.