पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट हॉरर फिल्म ‘परी’ को बैन कर दिया है. ये बैन गैर-इस्लामी मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने के चलते लगाया गया है.
जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में आपत्तिजनक दृश्यों के साथ कुरान की कुछ आयतों का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही हिन्दू मंत्रों के साथ कुरान की आयतों को मिलाया गया. फिल्म में काला जादू करने के लिए कुरान की आयतों का भी प्रयोग दिखाया गया है. बोर्ड के अनुसार, फिल्म में मुस्लिमों का चित्रण नकारात्मक रूप से किया गया है.
पाकिस्तान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के चेयरमैन चौधरी एजाज कामरान ने सीबीएफसी के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “जो भी फिल्म हमारी संस्कृति और इस्लामिक इतिहास के खिलाफ होगी, उसे बैन होना चाहिए.”
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘सेंसर बोर्ड का कोई भी सदस्य फिल्म को किसी भी श्रेणी में प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए फिल्म पर बैन लगाया गया है.’