नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में हमने आपको यूट्यूब के कुछ ऐसे वीडियो दिखाए हैं, जिनमें बॉलीवुड फिल्मों में हुई गलतियों को उजागर किया गया… पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार होने वाली ‘दबंग’ स्टार सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ इसी कड़ी का अगला नाम है, जिसमें 114 गलतियों को सामने लाया है, Bollywood Sins द्वारा अपलोड किया गया वीडियो…
हमेशा की तरह इस वीडियो में भी अधिकतर गलतियां कन्टीन्यूटी से जुड़ी हुई ही हैं, लेकिन कुछ तथ्यात्मक गलतियां भी हैं, जो काफी बड़ी हैं… कन्टीन्यूटी से जुड़ी गलतियां वे होती हैं, जब एक दृश्य में जो कुछ हो रहा है, अगले दृश्य में उसमें कोई बदलाव आ जाए, जैसे पोशाक या जगह बदल जाए…
‘बजरंगी भाईजान’ में शुरुआती दृश्यों में शाहिदा या मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की पैदाइश से पहले भारत-पाकिस्तान मैच के बीच खेला गया ‘डे-नाइट’ मैच देखा जा रहा है, और वह खत्म होने ही वाला है, लेकिन जहां मैच देखा जा रहा है, वहां पूरी तरह दिन निकला हुआ है… मज़े की बात यह है कि छह साल बाद मुन्नी के रसिका (करीना कपूर) के घर में मौजूदगी के दौरान यही मैच एक बार फिर ‘लाइव’ देखा जाता है…
बॉलीवुड फिल्मों की कमियों को आपके सामने के लिए अपलोड किए गए इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि शाहिदा का घर पाकिस्तान में जिस पहाड़ी इलाके नरोवाल में दिखाया गया है, वह नरोवाल दरअसल हिल स्टेशन है ही नहीं… एक और बड़ी गलती फिल्म में यह हुई है कि चांद नवाब (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) वीडियो शूट करने के बाद यूट्यूब पर अपलोड करता है, जबकि असलियत यह है कि पाकिस्तान में यूट्यूब पूरी तरह बैन है…
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘पीके’ और ‘बाहुबली’ के बाद आपके सामने लाए गए इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि कहां-कहां पवन (सलमान खान) से कन्टीन्यूटी की छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं… अब इस वीडियो के बारे में हम आपको ज़्यादा बताएंगे, तो शायद आप बोर हो जाएंगे, सो, हमारी सलाह है कि आप इसे खुद ही देख लें… (NDTV)