
कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी द्वारा आयोजित ‘इफ्तार’ पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की. मुंबई के बांद्रा के स्थित एक पांच सितारा होटल में इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था.
इस इफ्तार पार्टी में सलमान खान पिता सलीम खान, हेलेन, बहन अलवीरा, अर्पिता और जीजा आयुष और उनका नवजात बेटा अहिल सहित शामिल हुए. इस दोरान पार्टी में सलमान और कैटरीना एक-दूसरे से बात करते नजर आयें.
साल 2008 में सिद्दिकी की ही एक इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरख अपने बीच हुए झगड़े के बाद पहली बार मिले थे. इस बार, हालांकि दोनों नहीं मिल सके. शाहरख खान पार्टी में थोड़ी देर से पहुंचे तबतक सलमान वहां से निकल चुके थे.
पार्टी में अभिनेता आर माधवन, बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर, हूमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी, सोनू सूद, तुषार कपूर, साकिब सलीम, एमी जैक्सन, कार्तिक आर्यन व मनीष पॉल ने शिरकत की.