इस समय बॉलीवुड में सलमान खान के बाद अगर कोई क्रेज चल रहा है तो वह है एक्ट्रेस में सर्जरी करवाने का. बॉलीवुड की बहुत कम अभिनेत्रियाँ ऐसी रह गयी है जिन्होंने अभी तक सर्जरी नही करवाई है, लिप्स,नोज, ब्रैस्ट, हिप्स से लेकर शरीर के तमाम उन भागो की सर्जरी करवाई जा रही है जो परदे पर ज़यादातर नज़र आते है. शायद जो दिखता है वो बिकता है बॉलीवुड अच्छे से जानता है. लंबे वक्त से फिल्मों से दूर ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह ऐक्टिंग को लेकर नहीं, बल्कि अपने लुक्स को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा ने लिप सर्जरी कराई है, जिसके बाद वह एकदम बदली सी दिखने लगी हैं। जब यह ‘टार्जन गर्ल’ हाल ही एक इवेंट में नजर आई तो कई लोगों के लिए उनको पहचानना भी मुश्किल हो गया।

सोशल मीडिया पर आयशा की लेटेस्ट लुक वाली ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन्होंने कथित तौर पर लिप जॉब कराया है। तस्वीरों में आयशा के होंठ पहले के मुकाबले काफी उभरे हुए दिख रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी ऐक्टर ने लिप सर्जरी कराई है। इससे पहले बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक कई अभिनेत्रियों के सर्जरी कराने से जुड़ी खबरें आ चुकी हैं। इनमें अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं।