‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रफी के अपमान को लेकर गोवा के डीजीपी का फिल्म के बहिष्कार का ऐलानसिंगर मोहम्मद अजीज ने करण जौहर को

rafi

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में महान गायक मोहम्मद रफी के अपमान को लेकर लोगों से फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि फिल्म में महान गायक मोहम्मद रफी का अपमान किया गया है, इसलिए इसकों लोग ना देखें.

दरअसल फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनेता रणबीर कपूर से कहती हैं, ‘‘मोहम्मद रफी? वो गाते कम, रोते ज्यादा थे ना?’ इस डायलाग को लेकर करन जौहर को आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं.

उन्होंने ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोहम्मद रफी भारत के महानतम गायकों में से एक रहे हैं और उनको किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. अगर आप रफी के प्रशंसक हैं तो इस फिल्म का बहिष्कार करिए.

इससे पहले इस ममुद्दें को लेकर सिंगर मोहम्मद अजीज ने करण जौहर को खरी-खरी सुना चुके हैं. उन्होंने करन को कहा था कि संगीत की समझ पहले पैदा करो फिर किसी फिर किसी महान सिंगर पर सवाल उठाना.

विज्ञापन