बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के इंटीमेट सीन को लेकर काफी नाराज है. इशारों ही इशारों में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की हैं.
दरअसल मुंबई के मामी फिल्म फेस्टिवल में उनसे आज की बॉलीवुड फिल्मों और पुरानी फिल्मों की तुलना पर अपनी राय देने को कहा गया था.
इसके जबाव में उन्होंने कुछ जबाव दिया, ‘पहले की फिल्मों में डायरेक्टर केवल आर्ट बनाते थे, लेकिन आज के फिल्ममेकर सिर्फ बिजनेस देखते हैं. इसके साथ ही जया ने कहा, आज कल की फिल्मों में शर्म नाम की चीज ही नहीं होती. आज कल फिल्मों में वेस्टर्न कल्चर को ज्यादा फॉलो किया जाता है. यह सब मेरी समझ से तो बिल्कुल बाहर है’.
याद रहें कि ‘ए दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या के बोल्ड सीन्स को लेकर बच्चन परिवार खफा है. अब जया के इस बयान को बाद मीडिया में आई खबरों में कहा जा रहा है कि उनका यह बयान तो अपनी बहू ऐश्वर्या के लिए था.