आईपीएल सीजन-11 मुस्लिम खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशनसीब साबित हुआ है. पहली बार आईपीएल में सर्वाधिक मुस्लिम खिलाड़ियों की नीलामी हुई है. इस बार कुल 578 खिला़डियों की नीलामी हुई है.
बेंगलुरु के आईटीसी गार्डेनिया होटल में पहले दिन कुल 110 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी थी जिसमें से 78 खिलाड़ी खरीदे गए. वहीं, दूसरे दिन 91 खिलाड़ी खरीदे गए. इस साल आईपीएल में कुल 169 खिलाड़ियों पर 431 करोड़, 70 लाख रुपये की रकम खर्च की गई.
कुल 169 खिलाड़ियों का अलग- अलग टीमों के लिए चयन किया गया. जिनमे 16 मुस्लिम खिलाड़ी भी है. सबसे ज्यादा मुस्लिम खिलाड़ियों को हैदराबाद की टीम ने खरीदा. तो वहीँ शाहरुख खान की टीम कोलकाता ने एक भी मुस्लिम खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
चेन्नई सुपर किंग्स [25 players]
महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो कर्ना शर्मा, शेन वाटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फफ डू प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, मिशेल संतनेर, लुंगिसानी एनजीडी, असिफ के एम, एन जगदीसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरै, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई
दिल्ली डेयरडेविल्स [25 players]
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कागीसो रबादा, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन मुनरो, डैनियल क्रिश्चियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ , गुरकीरत सिंह मान, अबेस खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोट कालरा, संदीप लामिचने, सयन घोष
किंग्स XI पंजाब [21 players]
अकसर पटेल, के.एल. राहुल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाइ, आरोन फिंच, मार्कस स्टोनिस, करुण नायर, मुजीब ज़द्रन, अंकित सिंह राजपूत, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, बरिंदर सिंह सैरन, युवराज सिंह, क्रिस्टोफर गेल, बेन द्वारशिस, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, मांजूर दार, परदीप साहू, मयंक दागर
कोलकाता नाइट राइडर्स [19 players]
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, मिशेल स्टार्क, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप सिंह यादव, पियुष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मवी, मिशेल जॉनसन, शुबमन गिल, रंगनाथ विनय कुमार, रिंगू सिंह, कैमरन डेल्पोर्ट, जावन सीअरलेस, अपूर्व विजय वानखेड़े, इशांक जग्गी
मुंबई इंडियन [25 players]
रोहित शर्मा, हरदीप पंड्या, जसप्रित बूमरा, कृनल पंड्या, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, पॅट कमिंस, इविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, मुस्तफाजुर रहमान, राहुल चहर, प्रदीप संगवान, जेसन बेहेरेन्द्रफ, जीन पॉल डुमिनी, सौरभ तिवारी, तजिंदर ढिल्लों, अकीला धनंजय, निधेश एमडी दिनेशन, आदित्य तरे, सिद्ध दिनेश लाड, मयंक मार्कंदे, शरद लुम्बा, अनुुकुल रॉय, मोहसीन खान
राजस्थान रॉयल्स [23 players]
स्टीव स्मिथ, बेंजामिन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गोथम, जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, जहीर खान पंक, बेन लाहलीन, स्टुअर्ट बिन्नी, दुश्मांथा चमेरा, अनुपयुक्त सिंह, आर्यमन विक्रम बिड़ला, मिधुन एस, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जेटिन सक्सेना, अंकित शर्मा, महिपाल लोमोटर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर [24 players]
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक, यज्वेंद्र सिंह चहल, उमेश यादव, ब्रेंडन मैकुलम, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, नाथन कोल्टर-नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहाम, एम। अश्विन, पार्थिव पटेल, मोईन अली, मनदीप सिंह, मानन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउथी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरुद्ध अशोक जोशी
सनरीसर्स हैदराबाद [25 players]
डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, रशीद खान अरमान, शिखर धवन, वृद्धमन साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, सैयद खलील अहमद, संदीप शर्मा, केन विलियमसन, कार्लोस ब्राथवेट, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद नबी , क्रिस जॉर्डन, बेसिल थम्पी, टी नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, सैयद मेहदी हसन, रिकी भुई, तन्मय अग्रवाल