‘गोलमाल’ सिरीज के प्रमुख हिस्सा रहे अरशद वारसी ने फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई थी तो उन्होंने इसके लिए ‘हां’ कहने में समय लगा दिया था.
उन्होंने कहा कि जब शेट्टी ने इस फिल्म के पहले पार्ट के लिए उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने तत्काल ‘हां’ नहीं कहा था क्योंकि वह किसी अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त थे. उन्होंने बताया कि उन्हें ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना भाई’ दोनों फिल्मे एक साथ ऑफर हुई थी.
अरशद ने कहा कि मैं उस समय ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ की शूटिंग कर रहा था और मैं उस समय यह फिल्म नहीं कर सकता था. लेकिन बाद में लगे रहो मुन्नाभाई की तारीख आगे बढ़ गई और मैंनें गोलमाल के लिए हामी भर दी.
उन्होंने कहा, अगर गोलमाल सिरीज की ताजा कड़ी सफल रही तो पांचवी कड़ी भी बन सकती है. अरशद ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा कि वह कभी भी फिल्मों को लेकर यह नहीं सोचते हैं कि इसमें एक अभिनेता है या कई हैं. वह फिल्म की कहानी और अपने किरदार को ध्यान में रखते हैं.