ए आर रहमान की बेटी ने किया निकाह, जानिए कौन हैं खतीजा के शौहर, हर वक़्त रहती है परदे में, देखिये शादी की वायरल तस्वीरें

AR Rahman's daughter got married, know who is Khatija's husband, she is always on screen, see viral pictures of marriage

मशहूर ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान जो हमेशा पर्दे में नजर आती हैं और बहुत ही बेहतरीन गायिका है उन्होंने शादी रचा ली है उनके पति का नाम रियासदीन मोहम्मद है जो कि एक साउंड इंजीनियर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 786 Khatija Rahman (@khatija.rahman)

उनका निकाह होते ही उनकी शादी की तस्वीरें हर तरफ काफी तेजी से वायरल हो रही है रियासदीन काफी लंबे समय से ए आर रहमान की फैमिली के साथ जुड़े हुए हैं और दोनों ने दिसंबर में मंगनी कर ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 786 Khatija Rahman (@khatija.rahman)

जिसके बाद अब वह शादी के बंधन में बंध गए हैं अगर रियासदीन की बात करें तो उन्होंने अपनी प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन तमिलनाडु के स्कूल से ली जिसके बाद उन्होंने चेन्नई के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riyasdeen Riyan (@riyasdeenriyan)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने के ऍम कॉलेज से ऑडियो इंजीनियरिंग का डिप्लोमा लिया इसके बाद लंबे समय से वाह ए आर रहमान के साथ काम कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARR (@arrahman)

इतना ही नहीं उन्होंने कई सिंगर्स के साथ भी काम किया जिसके बाद खतीजा और रियासदीन की दिसंबर में मंगनी हुई थी और अब उनकी शादी हो गई है जिसकी पिक्टुरेस आप देख सकते हैं जिसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और लोगों ने बधाई दी।

विज्ञापन