अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। उन्होने मनसे की आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से तुलना कर डाली।
तनुश्री ने कहा, ‘मनसे सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि उसकी विचारधारा अलकायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन की है। उसकी विचारधारा हिसंक, विघटनकारी, सांप्रदायिक और असहिष्णु है। कोई भी इस बारे में बता सकता है।’
उन्होने कहा, ‘कहा जा रहा है कि मेरी तरफ से ही भीड़ को उकसाया गया और मीडिया से इसको कवरेज देने के लिए बातचीत की गई। जबकि यह झूठ है। गुनाहों को छिपाने के लिए मेरे बारे में यह झूठ फैलाया जा रहा है। मैं सभी से निवेदन करूंगी की उस घटना का पुराना वीडियो निकालकर देखें।
https://twitter.com/Nakshh_/status/1046585527531524096
तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में? एमएनएस करती है न! …राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई। तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं। नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है। जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह एमएनएस से संपर्क करता है।’
तनुश्री ने यह भी कहा, ‘आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे। जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह लीडर होता है। औरतों की गाड़ियों पर अटैक करने वाला लीडर नहीं होता।’
MNS party in an interview given to a leading daily has threatened me with a violent attack. This on top of other threats issued to me from Nana's side…I would like to thank Mumbai police force for coming forward to protect me & helping me strengthen my resolve: Tanushree Dutta pic.twitter.com/Sk3k1eddJA
— ANI (@ANI) October 2, 2018
इन धमकियों के बीच तनुश्री दत्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया और कहा, ‘मुझे सुरक्षा देने और मदद करने के लिए मुंबई पुलिस का धन्यवाद।’