अनुपम खेर ने #TalkToAMuslim कैंपेन को बताया बेहूदा

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर चले रहे #TalkToAMuslim कैंपेन को बेहूदा करार दिया। उन्होने कहा कि मुस्लिमों को छोटा बताना शर्मनाक है।

शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की स्वर्ण जयंती वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में अनुपम खेर ने कहा कि मैं एक ऐसे परिवार से आया हूं जिसने कभी यह नहीं सिखाया कि दूसरे धर्म होते हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और यह एक बेहूदा अभियान है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस अभियान में मुस्लिमों को छोटा बताया है, जो मेरे हिसाब से शर्मनाक है। हमें किसी की धार्मिक भावनाओं को नहीं दुखाना चाहिए। आज कोई अभियान चलाना वास्तव में बहुत आसान हो गया है। प्रतिदिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई अभियान ट्रेंड करने लगता है।

बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि मुझे लगता है कि कुशलता से काम करते हुए हमें चलन शुरू करना चाहिए। हर किसी के खून और जीवन में आई एम अ इंडियन अभियान चलना चाहिए।

बता दें कि ट्विटर पर ‘#TalkToaMuslim’ कैंपेन पर उपयोगकर्ता कमेंट कर रहे हैं। स्वरा भास्कर और गौहर खान जैसी शख्शियतों ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

विज्ञापन